श्रावस्ती, अप्रैल 22 -- हरिहरपुररानी, संवाददाता। तिलक समारोह में टेंट लगाते समय लोहे की पाइप बिजली के तार से टकरा गई। इससे एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पूरे अधारी के मजरा सरदारपुर निवासी प्रेम कुमार वर्मा (45) पुत्र उमा प्रसाद वर्मा ने पास के ही गुलहरिया जमुनानी गांव में तिलक में टेंट बुक कर रखा था। सोमवार को तिलक समारोह था और वह मजदूरों के साथ टेंट लगाने जमुनानी गांव गया था। शाम को मजदूरों के साथ ही प्रेम कुमार भी टेंट लगा रहा था। टेंट की लोहे की पाइप खड़ा करते ही पाइप ऊपर लगी 11 हजार बिजली लाइन के तार से टकरा गई। इससे करंट की चपेट में आकर प्रेम कुमार गंभीररूप से झुलस गया। लोगों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से ...