बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- पीड़िता की ननद ने किसी तरह भागकर बचायी इज्जत हिलसा थाना क्षेत्र के मलबिगहा गांव में आयी थी काम करने लोहंडा बाजार से पहले की दरिंदगी, जेवर लूटे हिलसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मलबिगहा गांव में तिलक समारोह में काम करने आयी महिला के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की ननद ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचायी। घटना 24 नवंबर की रात लोहंडा बाजार से थोड़ी दूरी पर हुई। दरिंदगी करने के साथ ही बदमाशों ने महिलाओं के जेवर व मोबाइल लूट लिये। पटना जिला के फतुहा थाना क्षेत्र की पीड़िता ने अगले दिन करायपरसुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव निवासी नीतीश कुमार उर्फ सिल्लू व पूना गांव निवासी राजेश कुमार के खिलाफ एफआईआर करायी है। पुलिस ने नीतीश को गिरफ्तार कर लिया है। आवेदन के अनुसार ननद-भौजाई मलबिगहा गांव में तिलक समारोह म...