बाराबंकी, नवम्बर 18 -- सतरिख। कोठी थाना क्षेत्र के असदामऊ गांव निवासी अनूप (25) पुत्र राज बहादुर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। कुछ ही देर में घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है। अनूप सतरिख थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में मंगलवार को अपने मामा मुंशीलाल के बेटे के तिलक समारोह में शामिल होने आया था। परिजनों के मुताबिक वह दोपहर बाद कार्यक्रम में मौजूद था। शाम करीब पांच बजे गोसाईगंज थाना क्षेत्र जनपद लखनऊ अंतर्गत गंगागंज पुल के पास चिलबिल के पेड़ पर रस्सी के सहारे उसका शव लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है। गोसाईगंज पुलिस मामले की जांच...