शाहजहांपुर, अप्रैल 15 -- तिलक समारोह की खुशियां मातम में बदल गई। टेंट का सामने ले जा रहे किशोर की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गई। सिंधौली क्षेत्र के मैनी गांव निवासी राम लड़ैते गुप्ता के पुत्र अंकुल गुप्ता का तिलक था। 16 वर्षीय छोटा बेटा अंकुल परिवार के ही और लड़कों के साथ तिलक समारोह के लिए सामान लेने जा रहा था। गांव के बाहर ट्रैक्टर मोड़ पर पलट गया, जिसके नीचे दबकर अंकुल बेहोश हो गया। इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बताया गया कि उसके साथ में पीयूष और अंकित भी थे, जिनके मामूली चोटे आई हैं, उन्हें भी इलाज के लिए ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...