बिहारशरीफ, अप्रैल 18 -- तिलक समारोह के दौरान बुजुर्ग की हत्या मामले में आया नया मोड़ सिथौरा गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान बुजुर्ग को लगी थी गोली थानाध्यक्ष ने कहा, लाइसेंसी रिवॉल्वर से की गयी फायरिंग रिटायर्ट फौजी पर आरोप, गिरफ्तारी के लिए गांव में छापेमारी राजगीर, निज संवाददाता । स्थानीय थाना क्षेत्र के सिथौरा गांव में बुजुर्ग की हत्या मामले में एक नया मोड़ आ गया है। एक ओर मृतक के पुत्र द्वारा सीढ़ी से गिरने की वजह से मौत का कारण बताया जा रहा था। वहीं, पुलिस प्रशासन द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के बात बताई जा रही थी। इस संदर्भ में राजगीर थाना पुलिस ने स्वयं संज्ञान लेते हुए अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। हालांकि, पुलिस की अबतक की जांच पड़ताल के बाद हर्ष फायरिंग के दौरान बुजुर्ग को गोली...