लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना खीरी क्षेत्र के गांव पनगी कलां निवासी एक युवक अपने साथी के साथ बाइक से शनिवार की देर रात मोहन पुरवा गांव में एक तिलक समारोह में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था। सदर कोतवाली क्षेत्र के खखरा चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा। जहां पर एक युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी का इलाज जारी है। थाना खीरी क्षेत्र के गांव पनगीकलां निवासी रामसागर भार्गव क 40 वर्षीय बेटा कमलेश अपने साथी प्रमोद के साथ बाइक से मोहनपुरवा गांव में तिलक समरोह में शामिल होकर शनिवार की देर रात वापस लौट रहा था। बताते हैं कि खखरा चौराहे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंच...