नई दिल्ली, जनवरी 26 -- तिलक वर्मा इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने सोमवार 26 जनवरी को उनकी फिटनेस पर ताजा अपडेट दिया है। चोटिल होने की वजह से तिलक पहले तीन टी20 से बाहर हुए थे, अब बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि वह बचे दो मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में शामिल किया गया था, वह बचे दो मैचों के लिए स्क्वॉड का हिस्सा रहेंगे। यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप में नहीं होगा IND vs PAK का महामुकाबला? पाक चल सकता है नया पैंतरा बीसीसीआई ने अपनी रिलीज में बताया, भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने फिजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है और BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने रिहैबिलिटेशन में लगातार सुधार कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें पूरी मैच फिटनेस हासिल करने में और समय लगेगा और व...