नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- तिलक वर्मा ने शुक्रवार को इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पांचवें टी20 मैच में शानदार बल्लेबाज की। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 42 गेंदों में 73 रन बनाए। उनके बल्ले से 10 चौके और एक छक्के निकला। उन्होंने 30 गेंदों में छटा T20I में अर्धशतक पूरा किया। 22 वर्षीय तिलक ने अर्धशतकीय पारी के दौरान दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा। दोनों टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। दरअसल, तिलक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। तिलक साउथ अफ्रीका के सामने अब तक 10 पारियों में 496 रन बना चुके हैं। रोहित ने17 पारियों में 429 रन जोड़े थे। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 1...