नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की अंतरराष्ट्रीय टी-20 सीरीज जीत के बाद 'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' मेडल से सम्मानित किया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में, तिलक को भारतीय टीम के ट्रेनिंग असिस्टेंट राघवेंद्र द्वगी ने पदक दिया। भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांचवें और आखिरी टी-20I में 30 रन से जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम की। तिलक वर्मा ने सीरीज में अगल-अगल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ड्रेसिंग रूम में हुए पुरस्कार समारोह में राघवेंद्र ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतियों का सामना करने में धैर्य, आत्मविश्वास और लचीलेपन के महत्व के बारे में बात की। भारत की यह जीत लगातार आठवीं टी-20 सीरीज जीत थी, जो सबसे...