नई दिल्ली, जनवरी 8 -- टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा चोटिल हो गए हैं और उनकी सर्जरी भी हुई है। बताया जा रहा है कि तिलक वर्मा जो विजय हजारे ग्रुप मैच के लिए राजकोट में थे, उन्हें ग्रोइन में कुछ दर्द की शिकायत थी और उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। ग्रोइन एरिया में दर्द की शिकायत के बाद हैदराबाद के इस बल्लेबाज़ का एक छोटा सा प्रोसीजर हुआ। 23 साल के इस खिलाड़ी का इलाज राजकोट के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ। सर्जरी के बाद वह कुछ समय तक टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं। हालांकि बीसीसीआई का अभी तक इस मुद्दे पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। यह भी पढ़ें- LIVE: हार्दिक पांड्या ने ठोके 6 छक्के, 19 गेंदों पर जड़ा तूफानी अर्धशतक स्पोर्ट्सस्टार के अनुसार तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खि...