नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2025 को सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 5 विकेट से अपने नाम किया। भारत की खिताबी मुकाबले में जीत में 2 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। पहले कुलदीप यादव ने चार विकेट चटकाकर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपनी घूमती हुई गेंदों पर नचाया और पड़ोसियों को 146 के स्कोर पर समेटने में मदद की। इसके बाद तिलक वर्मा ने 69 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई। एक समय पर भारत 20 के स्कोर पर तीन विकेट खो चुका था, उस समय तिलक वर्मा ने संजू सैमसन और शिवम दुबे के साथ शानदार साझेदारियां कर भारत को जीत दिलाई। आईए एक नचर IND vs PAK प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड पर डालते हैं। बता दें, इस दोनों ही अवॉर्ड से कुलदीप यादव का पत्ता कटा है।ू यह भी पढ़ें- ये मेरी जिंदगी की सब...