आरा, जून 23 -- सहार। लंबे ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार को सहार प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालय सुचारू हो गए। इससे विद्यालय परिसर एक बार फिर से गुलजार हो गये। हालांकि अवकाश के बाद का सोमवार पहला दिन होने के कारण विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या औसतन कम आंकी गई। इधर, पहले दिन विद्यालय पहुंचने वाले विद्यार्थियों को शिक्षकों ने टीका लगाकर और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया और बड़े ही दुलार प्यार से कक्ष में विद्यार्थियों को प्रवेश कराया गया। विद्यालय परिसर में खुशनुमा माहौल होने से विद्यार्थी काफी प्रसन्नचित दिखाई दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...