शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- पुवायां, संवाददाता। सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव नगरा बलेटू में तिलक लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित मंगलवार को परिजनों के साथ क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंचा और लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई। सीओ के आदेश पर एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज किया गया। नगरा बलेटू निवासी चेतराम पुत्र रामस्वरूप चाट का ठेला लगाकर परिवार चलाता है। चेतराम के मुताबिक सोमवार को उसके ठेले पर दूसरे समुदाय का एक युवक आया और तिलक लगाने का विरोध करते हुए जातिसूचक गालियां देने लगा। आपत्ति जताने पर युवक ने उससे मारपीट की। मामला बढ़ने पर चेतराम अपनी मां फूलमती, पत्नी अनीता, सत्यवती, निर्मला समेत अन्य परिजनों के साथ आरोपी के घर शिकायत करने गया। आरोप है कि वहां मौजूद लोगों ने भी गाली-गल...