मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर थाना से चंद कदमों की दूरी पर जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने तिलक मैदान रोड शुक्रवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। यहां विरोध करने पहुंचे भाजपा नेताओं और कांग्रेसियों के बीच पहले बहस, फिर जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान जिला स्तरीय एक बड़े नेता के पुत्र द्वारा पिस्टल लहराने की चर्चा जोरों पर रही। हालांकि, इसको लेकर दोनों पक्षों ने ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया। मारपीट का कारण भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी-तेजस्वी यादव का पुतला जलाने का प्रयास बताया गया। भाजपा नेता पीएम नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां को अपशब्द कहे जाने के विरोध में तिलक मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। इसके लिए भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्वी विवेक कुमार व पश्चिमी हरिमोहन चौधरी के...