लखीमपुरखीरी, मई 12 -- लखीमपुर। खीरी के फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव में तिलक समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हे के दोस्त की मौत हो गई। मृतक के परिजन दूल्हे पर जानबूझकर गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर दूल्हे को हिरासत में ले लिया है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के जोधपुर गांव निवासी विश्वनाथ की शादी तय थी और शनिवार देर रात उसका तिलक चढ़ना था। विश्वनाथ के घर पर सभी तैयारियां हो चुकी थीं और तिलक चढ़ाने का समय आ गया था। इसी दौरान गांव का ही उसका दोस्त 40 वर्षीय हरकरन सिंह आ गया और हर्ष फायरिंग होने लगी। हर्ष फायरिंग के दौरान एक गोली हरकरन के सीने में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया। बताया जाता है कि विश्वनाथ ने आनन-फानन में गभीर रूप से घायल हरिकरन को कार में बैठाया और अस्पताल...