हरदोई, नवम्बर 23 -- सुंदरपुर निवासी मिट्ठूलाल मौर्य द्वारा दी तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज मांगने और अपमानित कर भगा देने के मामले में दूल्हा पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह सीतापुर जिले के नैमिषारण्य थाना क्षेत्र मीरापुर निवासी सुजीत मौर्य पुत्र सुशील मौर्य के साथ तय किया था। 19 नवंबर को तिलक चढ़ाने गए थे, जहां उन्होंने 2 लाख 51 हजार नकद, बाइक, सोने की चैन अन्य सामान विवाह परंपरा अनुसार प्रदान किया। तिलक के बाद 22 नवंबर को बारात आनी थी। इससे पहले लड़के के चाचा सरवन ने फोन कर कार, सात लाख नकद रुपये और चैन की अतिरिक्त मांग की। पीड़ित ने बताया कि वह समझाने को मीरापुर पहुंचे और सामाजिक मान-मर्यादा व विवाह की तैयारियों का हवाला देकर अनुनय-विनय किया। लेकिन लड़के पक्ष ने बारात लाने से साफ इनकार ...