सुल्तानपुर, दिसम्बर 18 -- जयसिंहपुर,संवाददाता।जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुए तिलक कार्यक्रम के दौरान बन्दूकों से की गई हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह का बताया जा रहा है। 'हिन्दुस्तान' अख़बार ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। वायरल हुए वीडियो में तिलक समारोह के दौरान मौजूद दो लोगों ने बन्दूकों से कई राउंड फायरिंग की। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच नियमों की अनदेखी करते हुए फायरिंग की जा रही है। सार्वजनिक या निजी आयोजनों में इस तरह की हर्ष फायरिंग पर पूर्ण प्रतिबंध है। इससे खतरे की आशंका बनी रहती है। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय स्तर पर चर्चा तेज है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे मामलों पर सख्ती न बरती गई तो भविष्य में क...