धनरुआ (पटना), अप्रैल 18 -- बिहार के पटना जिले में तिलक समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच बवाल मच गया। मामला धनरुआ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। तिलक में चांदी का कटोरा नहीं मिलने पर दूल्हा पक्ष के लोगों ने हंगामा कर दिया। फिर वर-वधू पक्ष के लोगों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे। देखते ही देखते, शादी का माहौल अखाड़े में तब्दील हो गया। मारपीट में दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए। दूल्हे के परिजन ने शादी भी तोड़ दी। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को गांव के एक घर में तिलक समारोह का आयोजन किया गया। शादी 20 अप्रैल को होनी थी। कादिरगंज के एक गांव से दुल्हन पक्ष के लोग तिलक चढ़ाने दूल्हे के यहां आए। दुल्हन पक्ष की ओर से जो उपहार लाए गए, उसमें चांदी का कटोरा नहीं होने पर दूल्हे वाले भड़क गए। फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई। यह ...