नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। तिलक नगर इलाके में सोमवार को एक इमारत के भूतल में आग लगने से झुलस कर 52 वर्षीय मसाला कारोबारी की मौत हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां और पुलिस टीम तुरंत पहुंची। दमकल की टीम ने करीब 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जांच के दौरान मृतक का शव गोदाम से बरामद किया गया। पुलिस उपायुक्त डीएस भास्कर ने बताया कि इमारत 52 वर्षीय मसाला कारोबारी सुनील कुमार गिनोत्रा के चचेरे भाई की थी। इमारत 50 गज में बनी है। सुनील ने इसके भूतल को दो हिस्सों में बांटा था। एक हिस्से में पत्नी बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी, जबकि दूसरे हिस्से में सुनील का ऑफिस और मसाले का गोदाम था, जिसमें बड़ी संख्या में मसाले जमा थे। प्राथमिक जांच में पुलिस को आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होने की आश...