फिरोजाबाद, अक्टूबर 22 -- फिरोजाबाद, वार्ड संख्या 26 तिलक नगर में गंगाजल को लेकर पाइप लाइन विस्तारीकरण का रास्ता साफ हो गया है। इस पर जलकल विभाग द्वारा जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मौहल्ले की कई गलियों में पिछले काफी समय से गंदा एवं बदबूदार पानी की सप्लाई के साथ-साथ पानी न पहुंचने की शिकायत थी। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने काफी आक्रोश व्याप्त था। वह दर्जनों बार अपनी इस समस्या से संबंधित अधिकारियों को भी अवगत करा चुके थे। लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों द्वारा इस संबंध में महापौर कामिनी राठौर के अलावा नगर आयुक्त ऋषिराज को भी अवगत कराया। उनके द्वारा तिलक नगर की समस्या को देखते हुए योजना को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। स्वीकृति मिलने के बाद क्षेत्रीय वाला अभियंता मनोज शाक्य द्वारा एस्टीमेट तैयार करते हुए योजना को...