रांची, नवम्बर 25 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर का शहादत दिवस मंगलवार को राजधानी में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। गुरुद्वारा साहिब श्री गुरु सिंह सभा व स्त्री सत्संग सभा की ओर से मेन रोड गुरुद्वारा में दीवान सजाया गया। स्त्री सत्संग सभा की ओर से किये गये श्री गुरु ग्रंथ साहिब के श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति के उपरांत दीवान आरंभ हुआ। बीबी खेम कौर राज व समूह स्त्री सत्संग सभा ने गुरबानी शबद का गायन किया। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब के हज़ूरी रागी जत्था भाई मनप्रीत सिंह ने गुरबानी कीर्तन गायन किया। बीबी हरप्रीत कौर, गुरमीत कौर ने भी गुरबानी शबद गायन किया। गुरुद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई विक्रम सिंह ने गुरु जी की जीवनी पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। गुरु नानक सत्संग सभा के हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह ने भी ...