भभुआ, जून 6 -- इस दुर्घटना में घायल चार लोगों में से दो की हालत बनी नाजुक, हायर सेंटर रेफर उगहनी में गए थे तिलक चढ़ाने, पंची गांव पहुंचने से पहले ही हो गयी दुर्घटना (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी से तिलक चढ़ाकर लौट रहे लोगों की मैजिक शुक्रवार को सोनहन थाना क्षेत्र के पंची गांव के पास पलट गई, जिससे उसपर सवार एक युवक की मौत हो गई और दो सहोदर भाई सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल के डॉक्टर ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। बेहतर इलाज कराने के लिए परिजन उन्हें लेकर बनारस चले गए। मृतक 45 वर्षीय बिक्रम राम सोनहन थाना क्षेत्र के पंची निवासी जयश्री राम का बेटा था। घायलों में पंची गांव निवासी बबन राम के 36 वर्षीय पुत्र हन...