मधुबनी, सितम्बर 15 -- मधुबनी,निज संवाददाता। शहर में नगर निगम की जमीनों पर अतिक्रमण का मामला लगातार गहराता जा रहा है। तिलक चौक से कब्रिस्तान होते हुए महंथीलाल चौक जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण को लेकर निगम द्वारा 19 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। इस कार्रवाई से नाराज लोगों ने डीएम को आवेदन सौंपकर आरोप लगाया है कि भू-माफियाओं के इशारे पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। आवेदन में लोगों ने कहा है कि वे कब्रिस्तान की भूमि पर दशकों से दुकान चला रहे हैं और यही उनका आजीविका का साधन है। जबकि असली अतिक्रमण कब्रिस्तान के सामने केसरे हिन्द व नगर निगम की भूमि का है। जिसकी मापी नहीं की जा रही है। सरकारी तालाब व नाला को अतिक्रमित कर लिया गया है। इसके बाद भी निगम प्रशासन चुप्पी साध रखा है। जबकि इस संबंध में डिप्टी महापौर अमानुल्लाह खान ने नगर आयुक्त को यहां ...