मधुबनी, जून 18 -- मधुबनी । मधुबनी शहर के तिलक चौक स्थित वार्ड-14 और 24 दोनों के आसपास है। शहर में वार्ड होने के बावजूद यहां के स्थानीय लोग मूलभूत सुविधाओं से कोसो दूर है। विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि व नगर निगम के आलाधिकारी कई बार इस रास्ते से होकर गुजरते हैं, लेकिन किसी की नजर इस इलाके की समस्याओं की ओर नहीं जा रहा है। स्थानीय संजीव वर्मा, मनोज कुमार ने बताते हैं कि बारिश के मौसम में इलाके की सड़के तालाब में तब्दील हो जाती है। घरों के अंदर बारिश का पानी चले जाने से महीनों तक लोगो को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। वहीं, सड़कों पर जलजमाव से छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो स्कूल जाते समय बच्चे सड़क पर गंदे पानी की वजह से फिसलकर गिरते हैं और गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। स्थानीय लालू, मो. ज...