सासाराम, मई 25 -- दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गगनपोखरी सड़क पुल के समीप अपराधियों ने बहन की तिलक समारोह में आए युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना शनिवार रात की बताई जाती है। मृतक की पहचान नोखा थाना क्षेत्र के कोनिया टोला निवासी सुदेश चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी के रूप में हुई है। वहीं रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार शाम रामप्रवेश अपनी बहन की तिलक समारोह में शामिल होने परिजनों व रिश्तेदारों के साथ थाना क्षेत्र के गगनपुरवा गांव आया था। इस दौरान घटना हुई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। घटना के संबंध में एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने बताया क...