प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 8 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएलएड सेमेस्टर परीक्षा के दौरान मंगलवार को दूसरी पाली में तिलक इंटर कॉलेज में एक छात्रा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंच गई। गेट पर ही आधारकार्ड चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया। हालांकि उसे उसे गेट से ही बाहर कर दिया गया। शहर के चार केंद्र पर मंगलवार को तीन पालियों में डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा हुई। पहली पाली में विज्ञान, दूसरी में गणित और तीसरी पाली में सामाजिक अध्ययन की परीक्षा थी। तिलक इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली की गणित की परीक्षा में रजवंत यादव की पत्नी रेनू यादव के स्थान पर मनोरमा शर्मा परीक्षा देने पहुंच गई। प्रवेश के समय गेट पर चेकिंग के दौरान ही उसे आधार कार्ड से पकड़ लिया गया। तिलक कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि उसे गेट से ही बा...