पूर्णिया, मई 4 -- अमौर, एक संवाददाता। अमौर प्रखंड के अंचलाधिकारी सुधांशु मधुकर की स्थिति दूसरे दिन भी नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज सिलिगुड़ी के निजी अस्पताल में चल रहा है। विदित हो कि वे कैमूर के रहने वाले हैं। उनकी शादी आगामी 11 मई को तय है। बीते गुरुवार को पटना में रिंग सेरेमनी सह तिलकोत्सव था। कार्यक्रम संपन्न कर वे स्कॉर्पियो से लौट रहे थे। उन्हें झपकी लगी तो पीछे की सीट पर सो गए। अररिया टोल प्लाजा के पास चालक समेत गाड़ी पर सवार दो लोग गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर चाय पीने चले गए। इसी बीच तेज गति से पीछे से आ रहे ट्रक ने सीओ के वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में गाड़ी में सो रहे सीओ गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें पूर्णिया लाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया जहां इलाज चल रहा है। डॉक्टरो...