गिरडीह, मई 5 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद प्रखंड परिसर में रविवार शाम तिलकोत्सव कार्यक्रम में मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमला बोलते ही तिलकोत्सव समारोह में अफरा तफरी मच गई। बाराती व शराती यानी दोनों पक्षों के लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। मधुमक्खियों के हमले में लगभग दस व्यक्ति जख्मी हुए हैं। इसमें मुन्ना दास, नरेश दास, बालेश्वर दास, योगेंद्र दास आदि की स्थिति गंभीर बताई जाती है। इलाज के लिए लोगों को स्थानीय स्तर के प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराया जा रहा है। कुछ लोग जहां तहां इलाज करा रहे हैं। बताया जाता है कि शाम में बाराती-शराती तिलक समारोह मे बैठे थे। इस बीच पानी टंकी में लगी मधुमक्खियों के छत्ते पर किसी पक्षी ने चोंच मार दिया। फिर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल उत्प...