सीतामढ़ी, नवम्बर 23 -- जनकपुरधाम। सप्ताह व्यापी सीताराम विवाह पंचमी महोत्सव के चौथे दिन तिलकोत्सव राम मंदिर के प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। रविवार को दो बजे जानकी मंदिर से गाजे-बाजे के साथ जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव की अगुवाई में 101 भार जनकपुरधाम स्थित राम मंदिर के लिए चली। नगर परिक्रमा के बाद राम मंदिर गेट के पास काफिला पहुंचा। जहां राम युवा कमिटी के अध्यक्ष सरोज कुमार साह के नेतृत्व में सभी का स्वागत किया गया। राम मंदिर के सुसज्जित मंच पर तिलक रस्म अदा की गयी। जयपुर के राम लीला के कलाकारों ने गुरु विश्वामित्र, राम तथा चारो भाई बशिष्ठ की भूमिका निभायी। मैथिल विधिविधान से तिलक रस्म अदायगी शुरू की गयी। इस अवसर पर जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव तथा राम मंदिर के महंत राम गिरि ने समधि मिलन ...