अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बरौली से विधायक ठा. जयवीर सिंह के बेटे का तिलक समारोह रविवार को धूमधाम के साथ छेरत स्थित प्रिंस पैलेस में हुआ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई कैबिनेट, केंद्रीय, सांसद व पूर्व मंत्री तिलक समारोह में शामिल होने पहुंचे और आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर छेरत में तिलक समारोह में जनसैलाब उमड़ पड़ा। राजनीतिक दलों की रैली की तरह लोग तिलक समारोह में शामिल होने आए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से जनता अभिवादन स्वीकार किया और बिना संबोधन के लिए वापस लौट गए। सीएम के जाने के बाद वीआईपी का आना जाना लगा रहा। बेटे के तिलक समारोह के बहाने विधायक ठा. जयवीर सिंह ने खूब ताकत दिखाई। आगामी चुनाव को लेकर जमीन तैयार की। राजनीतिक रैली की तरह का विधायक ने शक्ति प्रदर्शन किया। अलीगढ़ की सात...