भागलपुर, दिसम्बर 10 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ठंड शुरू होते ही तिलकुट की सोंधी खुशबू से भागलपुर का बाजार महक उठा है। शहर के वेरायटी चौक, इनारा चौक, तिलकामाझी आदि जगहों पर तिलकुट की सजी दुकानों पर लोगों की चहल-पहल बढ़ गई है। तिलकुट के साथ-साथ यूपी की गजक की भी खूब मांग देखी जा रही है। दुकानदार बाजार में ही ताजा तिलकुट तैयार कर ग्राहकों को दे रहे हैं। बाजार में तिल पापड़ी, तिल लड्डू, खोवा तिलकुट और गुड़ व चीनी वाला तिलकुट खूब पसंद किया जा रहा है। दुकानदारों के अनुसार सर्दियों में तिल से बने समानों की डिमांड बढ़ती है। भागलपुर में अगले दो महीने तक तिलकुट का बाजार इसी तरह सजा रहेगा। तिलकुट कारोबारी मुन्ना साह ने बताया कि शहर में तिलकुट की दुकान सजनी शुरू हो चुकी है। अगले दो महीने तक बाजार रहने की उम्मीद है। पहले गया के कारीगर तिलकुट ब...