गोड्डा, सितम्बर 18 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि तिलका मांझी कृषि महाविद्यालय गोड्डा में राष्ट्रीय तेरापंती संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कश्यप उर्फ़ ओमेश्वर हरिओम के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर समाजसेवा का परिचय दिया। शिविर के दौरान दर्जनों यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्त बैंक को सौंपा गया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें समाजहित में आगे भी सक्रिय रहने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...