मुंगेर, मई 18 -- टेटियागंबर। तिलकारी मुख्य मार्ग पर बाइक से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टेटिया लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उनका इलाज किया। मिली जानकारी के अनुसार नजरी गांव निवासी ललन सिंह के पुत्र मोनू कुमार बाइक से तिलकारी गांव जा रहे थे। तभी टेटिया बंबर से आगे तिलकारी के रास्ते में घायल हो गए। चेहरे पर गंभीर चोट है। वहीं युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना था। जिससे चेहरे पर गंभीर चोट आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...