भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर। तिलकामांझी सहित शहर के कई इलाकों में बिजली आंख मिचौनी खेलती रही। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह से ही तिलकामांझी, दाउद वाट सहित कुछ अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित होती रही। तिलकामांझी में सोमवार को दिनभर करीब 10 से 12 बार बिजली गयी और आयी। वहीं शाम के वक्त तेज हवा चलने के बाद भी शहर के कई इलाकों में बिजली व्यवस्था ठप हो गयी थी। कुछ ऐसी ही स्थिति हबीबपुर स्थित दाउद वाट में देखने को मिली। भीषण गर्मी के बीच बिजली आने जाने से लोग भी खासा परेशान होते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...