भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर। मंगलवार की रात लगभग पौने दस बजे बाइक की ठोकर से खगड़िया के रहने वाले शख्स जख्मी हो गए। घटना में जख्मी महिलाल यादव को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे खगड़िया के ठट्ठा के रहने वाले हैं। जख्मी के परिजनों ने बताया कि दो बाइक एक दूसरे से आगे निकलने को लेकर तेजी से बाइक चलाते हुए आ रहे थे और महिलाल को ठोकर मारा दिया। बाइक पर पीछे बैठे युवक को पकड़ा गया पर मारपीट के दौरान वह भाग निकला। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर जख्मी शख्स ने पुलिस को उपलब्ध कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...