भागलपुर, सितम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। तिलकामांझी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी और महिला बैंककर्मी से मोबाइल छिनतई की घटना को पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी हुई बाइक और छीना गया मोबाइल बरामद कर लिया है। घटना के उद्भेदन और गिरफ्तारी की जानकारी एसपी सिटी शुभांक मिश्रा ने तिलकामांझी थाने में प्रेस वार्ता का आयोजन कर दी। जिन दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें बबरगंज थाना क्षेत्र के रामनगर का रहने वाला अखिलेश कुमार और मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के सरदारपुर का रहने वाला लालू कुमार उर्फ अमन कुमार शामिल हैं। एसपी सिटी ने बताया कि 18 सितंबर को तिलकामांझी इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार संदिग्ध पुलिस को दिखा। उसे रोककर पुलिस ने वाहन का कागजात...