भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी थाना क्षेत्र में इलेक्ट्रिक सामान विक्रेता की दुकान में चोरी हो गई। घटना को लेकर दुकानदार अरुण कुमार सरैया ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि मुंदीचक स्थित अपने मकान में ही गणपति इलेक्ट्रिक के नाम से दुकान चलाते हैं। सोमवार को देर शाम उन्होंने दुकान बंद की और घर चले गए। मंगलवार की सुबह पड़ोसी दुकानदार अशित कुमार ने कॉल कर बताया कि आपकी दुकान में चोरी हो गई है। वे जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि उसका ताला टूटा हुआ था। शटर उठाकर देखा तो दुकान से ज्यादातर सामान की चोरी हो गई थी। दुकानदार ने पुलिस को बताया है कि उनकी दुकान से 1.30 लाख रुपये के सामान की चोरी हुई है। उसके अलावा उनके पास से कुछ शेयर से संबंधित दस्तावेज भी चोर उड़ा ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...