भागलपुर, दिसम्बर 22 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर को स्मार्ट और खूबसूरत बनाने की दिशा में नगर निगम प्रशासन ने तिलकामांझी और जीरोमाइल चौक के सौंदर्यीकरण की विस्तृत योजना तैयार की है। इसके तहत ऐतिहासिक तिलकामांझी चौक स्थित पार्क को नया स्वरूप दिया जाएगा। यहां आकर्षक और औषधीय पौधे लगाए जाएंगे, साथ ही पार्क की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आधुनिक वॉटर फाउंटेन (फव्वारा) और रंगीन एलईडी लाइट लगाई जाएंगी, ताकि रात में यह क्षेत्र रोशनी से जगमग रहे। दूसरी ओर जीरोमाइल चौक पर सौंदर्यीकरण का कार्य पहले ही शुरू किया जा चुका है। यहां यातायात को सुगम बनाने के लिए गोलंबर की चौड़ाई को वैज्ञानिक तरीके से कम किया जा रहा है, जिससे वाहनों के मुड़ने के लिए अधिक जगह मिल सके। निगम ने इन क्षेत्रों में नियमित सफाई और रखरखाव सुनिश्चित करने के लिए विशेष टीम भी तैनात की है...