भागलपुर, जून 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू परिसर में तिलकामांझी पार्क के निर्माण में तेजी आई है। दरअसल, तिलकामांझी की स्थापित होने वाली प्रतिमा विवि पहुंच गई है। साथ ही अब राष्ट्रपति के आगमन की संभावित तिथि भी नजदीक आने लगी है। इसके लिए जुलाई में तीन तिथियां विवि की तरफ से भेजी गई है। एक तिथि विवि के स्थापना दिवस की है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि तिथि नजदीक आने के कारण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...