भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के सामने तिलकामांझी पार्क में स्थापित होने वाली तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापना कमेटी के सदस्यों के साथ कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने शनिवार को समीक्षा की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि पार्क में बाढ़ से बचाव के लिए मिट्टी भराई हो रही है। भैरवा तालाब से मिट्टी लेने के लिए स्मार्ट सिटी के मैनेजर को पत्र लिखा गया है। प्रतिमा स्थापना समिति के सदस्यों ने तैयारी को लेकर अपनी बातें कही। कुलपति ने स्मारिका प्रकाश कमेटी से 10 जुलाई तक काम पूरा कर लेने को कहा है। बैठक में समिति के सभी सदस्य सहित विवि अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...