भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। तिलकामांझी थाना के भवन का निर्माण शुरू होने की प्रक्रिया में है, लेकिन भूमि का स्थानांतरण अब तक नहीं हो पाया है। यह जमीन जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है। मामला फंसता देख बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ने प्रशासन से मदद मांगी है। निगम के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने पूरी समस्या से जिला प्रशासन को अवगत कराया है। बता दें कि जेल रोड में यूको बैंक के समीप मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जमीन है। जिस पर थाना की नई बिल्डिंग और बैरक का निर्माण किया जाना है। अभियंता ने बताया कि प्रस्तावित भूमि पर निर्माण के लिए साइट प्लान तैयार कर वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुमोदित कराया गया है। वर्तमान में तिलकामांझी थाना भवन के निर्माण कार्य के लिए सरकार से राज्यादेश प्राप्त हो चुका है। निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ ...