भागलपुर, अक्टूबर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की टीम ने शुक्रवार को तिलकामांझी चौक स्थित मंदिर के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। थाना प्रभारी की मौजूदगी में सड़क तक फैली दुकानों को पीछे हटाया गया और क्षेत्र को व्यवस्थित किया गया। अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दुकानों को व्यवस्थित करना था। उन्होंने कड़ी चेतावनी दी है कि यदि कोई दुकानदार दोबारा अतिक्रमण करता है, तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इस कार्रवाई में जुर्माना वसूली कम हुई, क्योंकि निगम का प्राथमिक ध्यान केवल क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...