भागलपुर, नवम्बर 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और जाम की समस्या को कम करने के उद्देश्य से गुरुवार को तिलकामांझी चौक के आसपास नगर निगम और जिला पुलिस द्वारा एक संयुक्त और सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार, नगर प्रबंधक असगर अली और अतिक्रमण प्रभारी जयप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से किया। अभियान के दौरान सड़क किनारे किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण करने वालों से कुल 6,800 का जुर्माना मौके पर ही वसूला गया। इसके अतिरिक्त यातायात को नियंत्रित करने के लिए बरारी एवं जीरो माइल रूट पर चलने वाले ऑटो और टोटो चालकों को सख्त हिदायत दी गई। उन्हें निर्देश दिया गया कि वे अब यात्रियों को सड़क पर खड़े होकर नहीं उठाएंगे, बल्कि बस स्टैंड से थ...