पलामू, नवम्बर 29 -- पलामू जिला मुख्यालय सिटी मेदिनीनगर से लगभग 75 किलोमीटर दूरी पर बिहार राज्य की सीमा से सटे हरिहरगंज प्रखंड के ढकचा पंचायत में स्थित तिलकाटांड गांव की सड़क सभी लोगों को बहुत दर्द दे रहा है। गांव के लोग बिजली आपूर्ति, स्वच्छ पेयजल, नाली की कमी आदि समस्याओं से रोज जूझ रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा और गुणवतापूर्ण शिक्षा की सहुलियत भी ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है। परंतु ग्रामीणों का दर्द है कि सबसे पहले सड़क की हालत सुधार किया जाना चाहिए ताकि आसपास के कस्बे या पंचायत मुख्यालय से आना-जाना सहजता से संभव हो सके। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में तिलकाटांड गांव के निवासियों ने सड़क सहित अन्य समस्याओं का निदान निकाला। प्रस्तुति : राजीव रंजन मिश्र हरिहरगंज। पलामू जिले का तिलकाटाड़ गांव जिला और प्रखंड मुख्य...