भागलपुर, अप्रैल 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन के सामने तिलकामांझी की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए बुधवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतिमा निर्माण करने वाले राजस्थान, जयपुर के मूर्तिकार भी साथ थे। मूर्तिकार ने उस स्थल को भी देखा जहां मूर्ति स्थापित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने विवि इंजीनियर को जरूरी निर्देश दिया। साथ ही मूर्तिकार को कई सुझाव दिए। इस मौके सिंडीकेट सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा, वित्त कमेटी सदस्य डॉ. गौरी शंकर डोकानिया आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...