रुडकी, मई 28 -- बिजली चोरी की शिकायत पर ऊर्जा निगम लक्सर डिविजन के एसडीओ भट्टीपुर प्रवेश कुमार और जेई राधेश्याम ने तिलकपुरी और गांव में चल रहे दो मुर्गी फार्म पर बुधवार को छापे मारे। चेकिंग में उन्हें दोनों जगह एलटी लाइन पर कटिया डालकर बिजली चोरी से बिजली का प्रयोग होता मिला। उन्होंने मौके से कटिया जब्त किया है। जेई ने मुर्गी फार्म संचालक सौरभ राठौर पुत्र मेमचन्द व विपिन यादव पुत्र रामकेश यादव, दोनों निवासी तिलकपुरी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस उन पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...