रुडकी, सितम्बर 21 -- कोतवाली की भिक्कमपुर चौकी के तिलकपुरी गांव निवासी ऋषिपाल की गांव में संदीप के साथ रंजिश चल रही है। इसी 28 अगस्त की रात संदीप ने ऋषिपाल को फोन करके गांव में शेर सिंह के घर बुलाया। ऋषिपाल वहां पहुंचा, तो उसने लाठी से उसके ऊपर हमला कर दिया। हमले में उसके एक हाथ की हड्डी टूट गई। ग्रामीणों ने उसे हमलावर से बचाकर अस्पताल भेजा। इलाज के बाद उसने पहले चौकी में और फिर कोतवाली पुलिस से शिकायत की, मगर कार्रवाई कुछ नहीं हुई। बाद में उसने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा। एसएसपी के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...