फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- फिरोजाबाद। वार्ड संख्या 26 तिलकनगर की कई गलियों में पानी की समस्या के स्थाई समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जलकल विभाग द्वारा इसके लिए विजयनगर टंकी से गलियों में पानी की सप्लाई की जाएगी। इसको लेकर क्षेत्रीय अवर अभियंता की देखरेख में पाइपलाइन डालने का कार्य शुरू कर दिया गया। समस्या को लेकर हिंदुस्तान द्वारा अपनी खबर के माध्यम से अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया था। जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता/प्रभारी महाप्रबंधक सतीश कुमार ने बताया कि मोहल्ला तिलकनगर में पीपलवाली गली के अलावा अन्य गलियों में पानी न पहुंचने की समस्या थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्य शुरू कराया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त गलियों को विजयनगर पानी की टंकी से लिंक किया जाएगा। इस कार्य में लगभग 900 मीटर पानी की पाइप लाइन डालने का कार्य किय...