प्रयागराज, नवम्बर 6 -- प्रयागराज। अल्लापुर स्थित तिलकनगर के एक हजार घरों में तीन दिन से पानी का संकट है। लोग टैंकर के पानी से प्यास बुझा रहे हैं। दर्जनों परिवार पीने का पानी खरीदने को मजबूर हो गए हैं। दो साल पहले चालू किया गया नलकूप खराब होने से क्षेत्र में पानी का संकट हुआ है। जलकल विभाग ने नलकूप की मरम्मत कर जलापूर्ति बहाल करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब नलकूप चालू करने की जिम्मेदारी सीएंडडीएस को सौंपी गई है। जल निगम की इकाई ने काम शुरू कर दिया है। क्षेत्र के मां भारती स्कूल, दादा डेयरी और प्रयागराज संगम स्टेशन के आसपास घरों में पानी नहीं मिल रहा है। पूरा पड़ाइन वार्ड के पार्षद विनय मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र में पांच पानी के टैंकर लगाए गए हैं। इसके अलावा क्षेत्र के चार नलकूपों से वैकल्पिक आपूर्ति की व्यवस्था भी की गई है।

ह...