गिरडीह, अप्रैल 14 -- गांडेय। पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह का इलाज गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम में चल रहा है। रविवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी अर्जुन बैठा गिरिडीह पहुंचकर बीमार चल रहे पूर्व सांसद से भेंट की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस विषय में अर्जुन बैठा ने कहा कि राजनीतिक गुरु के रूप में तिलकधारी सिंह के व्यक्तित्व और उनके आशीर्वाद से अपने राजनीतिक दौर में बहुत कुछ सीखा है। हम सभी लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...